इजराइली हमलों में गाजा में 24 घंटों में 65 फिलिस्तीनी मारे गए


विदेश 06 October 2025
post

इजराइली हमलों में गाजा में 24 घंटों में 65 फिलिस्तीनी मारे गए

गाजा पट्टी, 06 अक्टूबर । पिछले 24 घंटों में इजराइली सशस्त्र बलों के हमले कम से कम 65 फिलिस्तीनी मारे गए। इन हमलों में 153 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एन्क्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम चैनल पर दी। मंत्रालय के अनुसार, संघर्ष शुरू होने के बाद से मारे गए गाजा निवासियों की कुल संख्या 67,139 तक पहुंच गई है और लगभग 170,000 घायल हुए हैं।

रूस की समाचार एजेंसी तास के अनुसार, मंत्रालय ने यह भी बताया कि पिछले दिन भुखमरी से एक और मौत दर्ज की गई। भूख और कुपोषण से संबंधित जटिलताओं से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 460 हो गई है।

इस संबंध में अल जजीरा चैनल की रिपोर्ट में कहा गया कि इजराइली रक्षा बल युद्धविराम वार्ता जारी रहने के बावजूद फिलिस्तीनी क्षेत्र पर गोलाबारी कर रहे है। पिछले 48 घंटों में ही इजराइली वायु सेना ने पट्टी पर 130 से अधिक हवाई हमले किए हैं। इनमें इस क्षेत्र के प्रशासनिक केंद्र गाजा शहर और शरणार्थी शिविर भी शामिल हैं।

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के युद्धविराम प्रस्ताव पर आज मिस्र की मध्यस्थता में हमास और इजराइल के बीच वार्ता शुरू होने वाली है। हमास का प्रतिनिधिमंडल मिस्र पहुंच चुका है। इस वार्ता पर पूरी दुनिया की निगाह टिकी हुई है।

You might also like!


RAIPUR WEATHER